दुमका(DUMKA): जिला के मुफस्सिल थाना के आसनसोल गांव में तालाब में डूबने से दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गयी. मृतक का नाम अभिषेक और अंकित है.  दोनों की उम्र 6 से 8 साल बतायी जा रही है.  

अंकित कुमार मंडल पिता राजीव कुमार मंडल मूल रूप से शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव का रहने वाला था.  रविवार की सुबह वह अपने माता पिता के साथ अपने मौसा घर आसनसोल आया था.  अतिथि के आने पर घरवालों ने उसी तालाब से मछली मारा. खाना खाने के बाद अभिषेक, अंकित और एक अन्य बच्चा बगैर बताए खेलने बाहर निकल गया.  खेलते खेलते तीनों बच्चे उसी तालाब के किनारे पहुंच गए जिसमे सुबह मछली मारा गया था.

 खेल खेल में अभिषेक और अंकित तालाब में उतर गया.  पानी अधिक होने के कारण दोनों डूबने लगे.  साथ गए तीसरे बच्चा दौड़ कर घर पहुंचा और परिजनों को दोनों के डूबने की स्थिति से अवगत कराया.  जानकारी मिलते ही परिजन तालाब के पास पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बच्चे डूब गए थे.  

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव तालाब से बाहर निकाला गया.  जीवन की आश में दोनों बच्चों को लेकर परिजन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.  मृत घोषित करते ही परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा अस्पताल परिसर गूंज उठा.  दोनों बच्चे अपने अपने घर के इकलौता चिराग थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी.  नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट:पंचम झा ,दुमका