रांची ( RANCHI) - झारखंड में राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा होने जा रही है.राज्य निर्वाचन आयोग इसकी घोषणा करेगा.पंचायती राज विभाग ने पूर्व में दिए गये चुनाव कार्यक्रम में संशोधन को कहा था.उसके अनुरूप नया शेड्यूल राज्य निर्वाचन आयोग ने तैैयार कर लिया है.चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.मई से लेकर जून के पहले सप्ताह तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने की योजना है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को पांच चरणों में कराने का निर्णय लिया है.इसको लेकर आयोग के स्तर से तैयारी शुूरू कर दी गई है.मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.पुलिस मुख्यालय ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षाबलों की उपलब्धता पर चर्चा कर ली है.नक्सल प्रभावित जिलों में अधिक सतर्कता की जरूरत होगी.
जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में पंचायत चुनाव की घोषणा हो जाएगी.इस बार ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था नहीं हो पाएगी.इसके बारे में कुछ राजनीतिक दलों को आपत्ति है.पर,अभी फिलहाल कुछ नहीं किया जा सकता है.राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पंचायत चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Recent Comments