अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़ पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, मंगलवार दिनांक 5 अप्रैल को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
रामनवमी की तैयारी जोरों पर महावीरी झंडे से पटा है शहर - पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रामनवमी पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मुहल्लों में पूजा समिति के लोग रामनवमी की तैयारी में सक्रिय हैं. रामनवमी के अवसर पर जेनरल के साथ-साथ विभिन्न पूजा समिति के द्वारा शहर को सजाया जा रहा है. रेडमा ओवरब्रिज पर भी महावीरी झंडा लगाया गया है. छहमुहान के पास सभी मार्ग पर हाकर संघ के द्वारा महावीरी झंडा लगाया गया है. (प्रभात ख़बर)
नहीं मिला आवास योजना का लाभ, जर्जर घर में रहने को विवश हैं बुजुर्ग - हैदरनगर प्रखंड ग्राम पंचायत परता गांव निवासी रामअवतार पांडेय, विनय कुमार मिश्रा सहित कई ग्रामीणों का नाम प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के लाभुकों के सूची में अंकित है. लेकिन उन्हें अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया. इस कारण वे लोग अपने टूटे-फूटे मकान में रहने को विवश हैं. बुजुर्ग रामअवतार पांडेय की शिकायत है कि आवास देने के एवज में उनसे पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. जबकि वह पैसे देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है जिसके इलाज के लिए भी वह परेशान हैं. (प्रभात ख़बर)
गांव से सटे चुआं के पानी पर लोग निर्भर - पहाड़ी नगरी के नाम से मशहूर नेतरहाट क्षेत्र के ताहेर गांव में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले ली है. गांव में आदिम जनजाति वृजिया समुदाय के 17 व किसान समुदाय 13 परिवारों रहते हैं, इसकी कुल आबादी तकरीबन 150 हैं. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पीछे से इस गांव तक जाने का रास्ता है, यहां से गांव की दूरी तकरीबन तीन किमी है. गर्मी का मौसम आते ताहेर के ग्रामीणों के समक्ष पेयजल व दैनिक उपयोग के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो जाता है. (दैनिक जागरण)
लातेहार चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर : विधायक - लातेहार जिला चहुंमुखी विकास की ओर काफी अग्रसर है. उन्होंने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जिले के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने इन पर्यटन स्थलों में स्थानीय लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही. उक्त बातें मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सोमवार को लातेहार जिला स्थापना दिवस पर जिला स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विकास मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. (प्रभात ख़बर)
जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर निगम की बैठक सात को - मेदिनीनगर : गरमी शुरू होते ही शहर के विभिन्न मुहल्लों में जल संकट भी शुरू हो गया है. लोगों को जल संकट से राहत मिले इसके लिए नगर निगम प्रशासन अब सक्रिय हुआ है. निगम के नगर आयुक्त समीरा एस ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर सात अप्रैल को निगम कार्यालय में बैठक आहूत की गयी है. दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होगी. इसमें बारालोटा, सुदना एवं चैनपुर जलापूर्ति योजना के रख रखाव एवं उसके सफल संचालन पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. (हिंदुस्तान)
पहले जान से मारने की धमकी दी, फिर घर में लगा दी आग : छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुकदाग पंचायत के सुंगरी गांव में रविवार को दिन के करीब एक बजे राजदेव यादव के घर में आग लग गयी. इस संबंध में राजदेव यादव ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर गांव के धर्मेंद्र यादव पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. कहा है कि धर्मेंद्र यादव के द्वारा कुछ दिन पहले घर में आग लगाने की धमकी दी गयी. (हिंदुस्तान)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह,पलामू

Recent Comments