पलामू (PALAMU) :  हैदरनगर थाना क्षेत्र के जिन ताड-कोसियारा सड़क के बगल में हैदरनगर पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. शव की पहचान लातेहार के बरवाडीह थाना के आदर्शनगर निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मोबाइल से हुई पहचान

शव की शिनाख्त उसके पास मिले कागजात और मोबाइल से हुई. पुलिस ने नाम पता व मोबाइल नंबर से मृतक के परिजनों से बात कर  पहचान की पुष्टि की. घटना स्थल पर पहुंचे एसआई नितिन पोद्दार ने बताया कि मृतक लातेहार के बरवाडीह का निवासी है. अरुण कुमार गुप्ता जमीन से संबंधित कारोबार के अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोगों के काम भी निजी तौर पर करता था. वह घर से कल निकला, उसके बाद क्या हुआ किसी को जानकारी नहीं है.

मुंह में बंधा था गमछा

आशंका जताई जा रही है कि अरुण की हत्या कर उसे किसी वाहन से लाकर हैदरनगर थाना क्षेत्र में फेका गया है. मगर मुंह में उसी का गमछा बंधे होने की वजह  से माना जा रहा है कि उसे शोर मचाने से रोकने के लिए उसके मुंह में गमछा बांधा गया होगा. यह भी हो सकता है कि उसे विश्वास में लेकर उसे गाड़ी में बैठाकर यहां लाया गया हो. सुनसान जगह देख उसकी हत्या गला दबा कर कर दी गई हो.

परिजन का इंतजार

 बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. एसआई नितिन पोद्दार ने बताया कि उन्होंने परिजनों से संपर्क किया है. वे बरवाडीह से हैदरनगर आ रहे हैं. उनके आने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि अरुण कुमार गुप्ता की हत्या की गई है.