रांची (RANCHI) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने 5 अप्रैल से 1932 खतियान को लेकर सिद्धो कान्हो के जन्मस्थल भोगनाडीह से उलगुलान की शुरूआत कर दी है. बता दें कि विधायक लोबिन ने पूर्व में ही बजट सत्र के दौरान आह्वान कर दिया था कि 5अप्रैल को 1932 खतियान को लेकर मिट्टी का तिलक लगाकर पूरे प्रदेश में उलगुलान करेंगे. साथ ही विधायक ने एलान किया था कि 5 मई को झारखंड बंद का आह्वाहन करेंगे.

Recent Comments