रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए और अपने गठबंधन के विधायकों को कंट्रोल में रखने के लिए अक्सर सरकार अस्थिर करने की झूठी साजिश को सामने लेकर आती है और बेवजह भाजपा का नाम घसीटती है. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने THE NEWS POST रिपोर्टर रंजना कुमारी से खास बातचीत के दौरान कही.
अपनी ही पार्टी में विरोध के स्वर
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इनदिनों राज्य में गठबंधन सरकार में राजद को पहले ही चुप करा दिया गया है. फिलहाल कांग्रेस के 25 नेता दिल्ली दौरे पर हैं. कहा कि अपनी ही पार्टी से विरोध के स्वर मुखर हैं. JMM के विधायक लोबिन हेंब्रम सरकार के खिलाफ़ मुखर होकर1932 खतियान की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर JMM विधायक सीता सोरेन की चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीता सोरेन की भी शिकायत है कि सरकार में उनकी कोई नहीं सुनता. उन्हें अपनी बात रखने के लिए राज्यपाल से मिलने राजभवन जाना पड़ता है. बकौल प्रतुल शाहदेव, हेमंत सरकार के पास अपने बड़े बड़े झूठे वादों को छुपाने का कोई दूसरा उपाय भी नहीं नज़र आता है. यह हमेशा जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है.

Recent Comments