जमशेदपुर : रामनवमी पर्व और चैती छठ को लेकर बर्मामाइंस थाना में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में एडीएम नंद किशोर लाल, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू एवं शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. वहीं रामनवमी और चैती छठ पूजा को लेकर क्षेत्र में किसी प्रकार की लोगों को परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया.

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में मूलभूत सुविधा बहाल करने की बात प्रशासन के सामने रखी गई. इस प्रचंड गर्मी में पानी की व्यवस्था को लेकर खास बात हुई, कहा जगह-जगह पंसाला खोला जाए. वहीं पर्व के दौरान विशेष पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा ताकि लोग निर्भिक होकर अपने पर्व को मना सके.

2 वर्षों के बाद पर्व का उत्साह तिगुना

कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद एक बार फिर पर्व को लेकर लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है. कोरोना के चलते स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी था, जिसके कारण सभी धर्म के लोगों के पर्व बंद थे. इसीलिए इस वर्ष लोगों में श्रद्धा का भाव और पर्व के लिए उत्साह तिगुना है.

 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर