लोहरदगा : लोहरदगा जिले में नक्सलियों के द्वारा आहूत बंद का आंशिक असर देखने को मिला. किसी भी प्रकार की नक्सली वारदात बंद देखने को नहीं मिली. लोहरदगा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से खुले रहे और  ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से होता रहा.  जिले में लंबी दूरी  की बसों का परिचालन ठप रहा.  बस स्टैंड में ऑटो के माध्यम से यात्रा हो रही है, जोकि यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रही है. वहीं बॉक्साइड उत्खनन कार्य भी पूरी तरह से बंद रहा.

सर्च अभियान जारी

एसपी प्रियंका मीणा के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर रहा. वहीं  सुरक्षा बलों का नक्सली क्षेत्रों में में लगातार सर्च अभियान जारी है.

 

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा