पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के दंगवार ओपी के बराही गांव के मुखराम यादव के घर में आग लगने से लाखों का सम्पति जल कर खाक हो गई. बताया जाताहै कि आग खाने बनाने के समय लगी. आगलगी की घटना में दाल, चावल, गेंहू, कपड़ों के साथ हजारों की नकद राशि भी खाक होने की खबर है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बराही गांव में मुखराम यादव की बेटी घर में लकड़ी ईंधन वाले चूल्हे पर खाना बना रही थी. तभी आग की एक चिंगारी किसी तरह उड़कर घर के झोपड़ी वाले हिस्से में चली गई. इससे आग लग गई. ग्रामीणों और घरवालों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पर देखते ही देखते घर का सारा सामान खाक हो गया. भुक्तभोगी ने बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने के लिए प्रथम क़िस्त 45000 रुपए की राशि मिली थी जो घर में ही रखी हुई थी. बकौल मुखराम यादव, यह राशि पर जल कर खाक हो गई. साथ ही घर में रखे खाद्य अनाज चावल दाल गेहूं कपड़ा सहित सभी सामान जल कर खाक हो गए हैं.
मिला मदद का भरोसा
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, युवा नेता रवि यादव व सुदामा यादव बराही गांव पहुच कर पीड़ित परिवार से मिले एवं उन्हें हर सम्भव मदद करने की भरोसा दिलाया है.

Recent Comments