रांची (RANCHI) : सूबे में मौसम का तेवर मार्च से ही तल्ख है. अप्रैल की शुुरआत से ही लोग मई -जून की तरह बेहाल हैं.  पिछले 24 घण्टे की बात करें तो राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य के उत्तर पश्चिमी तथा गिरिडीह जिले में कहीं कहीं लू की स्थिति भी बनी हुई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.1डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस गढ़वा kvk में दर्ज किया गया.

मौसम की चेतावनी

5अप्रैल को गढ़वा पलामू लातेहार चतरा,और गिरिडीह जिलों में कहीं कहीं लू चलने की आशंका है. 6अप्रैल को गढ़वा और पलामू जिलों में कहीं कहीं लू चलने की पूर्व घोषणा मौसम विभाग की तरफ से की गई है.