दुमका (DUMKA) : दुमका के इंडोर स्टेडियम में "स्कूल रुआर 2022" अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ. आयोजन में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथि उपस्थिति रहे. "स्कूल रुआर 2022" अभियान 5 अप्रैल से 4 मई 2022 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा.

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश

इस अवसर पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों तक पठन पाठन का कार्य पूरी तरह से ठप रहा है. 4 फरवरी से विद्यालयों में पुनः पठन पाठन का कार्य प्रारंभ हुआ है और सभी से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि सभी अगर प्रयास करें तो एक बड़ा बदलाव ला जा सकता हैं. सभी को एक प्रयास करने की आवश्यकता है और अगर किसी प्रकार की कोई कमी आती है तो उसे दूर करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां बढ़ गई हैं जिसके चलते सभी बच्चे का पुनः विद्यालय तक पहुंचना और शिक्षकों के समय की उपियोगिता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.

कमजोर बच्चों पर दें खास ध्यान

उपायुक्त ने कहा कि उन बच्चों को चिन्हित करें जो ड्रॉपआउट हो गए हैं. साथ ही उन बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका नामांकन सुनिश्चित करें. विद्यालय आने वाले कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दें ताकि अन्य छात्रों की तरह वे भी बिना किसी संशय के ज्ञान अर्जित कर सकें. शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाने वाला विषय सबसे कमजोर विद्यार्थी को समझ में आसानी से आ जाए इसी सोच के साथ विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करना अनिवार्य है. अध्यापकगण जिस प्रकार से अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं वैसी शिक्षा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी मिले इसे ध्यान में रखने की उपायुक्त ने अपनी बात कही.

उप विकास आयुक्त ने दी महत्वपूर्ण हिदायत

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोगों की सेवा करने का अवसर सभी को प्राप्त नहीं होता है. इसे समझे कि शिक्षकों को सरकार ने एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता के साथ इसका निर्वहन करें ताकि लोगों को शिक्षित कर एक शिक्षित समाज को बनाने का कार्य किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में शिक्षा पर जो दुष्परिणाम पड़ा है उसे सभी शिक्षक सामूहिक प्रयास से दूर कर सकते हैं और बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें.

 "स्कूल रुआर 2022" अभियान की दी जानकारी

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरे 2 वर्षों तक शिक्षा व्यवस्था ठप थी और अब पूरे जिले में 1 माह तक "स्कूल रुआर 2022" अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर ड्राप आउट को कम करने का प्रयास करेंगे. एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे,सभी का नामांकन विद्यालय में हो तथा सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे इसे सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.

 

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका