अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें बुधवार दिनांक 6 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
संजीव सिंह हाईकोर्ट के आदेश को देंगे चुनौती : पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा आरोपियों का सफाई बयान दर्ज करने का आग्रह कर रहे थे, तभी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता ने अदालत में आवेदन दायर किया. उन्होंने कहा कि 24 मार्च 22 को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने संजीव सिंह के क्रिमिनल मिस पिटिशन को खारिज कर दिया था. आदेश को संजीव सिंह सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन दायर कर चुनौती देंगे. (प्रभात खबर)
विधायक ढुल्लू वह सुभाष के खिलाफ आरोप गठित : पूर्व विधायक ओपीलाल के भतीजा राजीव कुमार श्रीवास्तव की जमीन पर रंगदारी पूर्वक कब्जा करने के मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में हुई. अदालत ने आरोपी बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व उनके समर्थक सुभाष सिंह सशरीर हाजिर थे. आरोपियों ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 386, 323, 341 ,504 के तहत आरोप गठित किया. (प्रभात खबर)
चीखती चिल्लाती रही गर्भवती महिला, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ी, हंगामा : बारावाड्डा किसान चौक पर मंगलवार की शाम ट्रैफिक पुलिस पर वसूली व महिला से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों, व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया. कहा कि स्थानीय लोग, मालवाहक वाहनों के चालक व मालिक परेशान हैं. हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. (प्रभात खबर)
स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप 10 की रेस में धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद नगर निगम टॉप 10 की रेस में है. 50,000 से अधिक फीडबैक देने वाले शहरों को टॉप टेन की सूची में जगह मिलेगी .धनबाद नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने के लिए मंगलवार तक 48300 लोगों ने फीडबैक दिया है. 15 अप्रैल तक फीडबैक ऑनलाइन लिया जाएगा. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने आम जनता से शहर को बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करने की अपील की है. (प्रभात खबर)
लू के तेवर तल्ख, बीमार पड़ रहे बच्चे : शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी और गर्म हवाओं ने स्कूली बच्चों के साथ आम लोगों को परेशान कर दिया है. लू के तल्ख तेवर से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. अभिभावक खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रहे हैं .2 दिन बाद धनबाद का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचेगा .धनबाद का अधिकतम तापमान मंगलवार को 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अप्रैल महीने में अचानक बढ़ी गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. (हिंदुस्तान)
एक करोड़ की लकड़ी जब्त, 4 घंटे में छोड़ा : गुजरात के गांधीधाम से हावड़ा जा रहे विदेशी लकड़ी से लदे ट्रक को वन विभाग ने गोविंदपुर निरसा के बीच पकड़ा. ट्रक चालक के पास पर्याप्त कागज नहीं रहने से उसे पकड़ा गया, लेकिन 4 घंटे बाद ही उसे छोड़ दिया गया. मंगलवार को मलेशिया साल लेकर गुजरात से हावड़ा जा रहे ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा. वन विभाग का कहना है कि ट्रक के पास सही कागज नहीं रहने से पकड़ा गया .ट्रक को पकड़ कर आमघाटा के समीप वन विभाग की नर्सरी के पास लगाया गया. लगभग 4 घंटे तक ट्रक को रखा गया. 4 घंटे बाद ट्रक को छोड़ दिया गया. ट्रक पर लदी लकड़ी की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई गई है. (हिंदुस्तान)
बच्चों को मिले बैग की क्वालिटी खराब : सरकारी स्कूल की पहली से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से निशुल्क बैग दिया जा रहा है .स्कूल बैग की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं .बच्चों को बैग मिलते ही चेन खराब होने की शिकायत मिलने लगी है. कई बच्चे तो शिक्षकों से बदलने की मांग कर रहे हैं .कई स्कूलों में बैग लेकर अभिभावक पहुंच रहे हैं. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आपूर्ति राज्य मुख्यालय से हुई है. हम लोगों ने रांची मुख्यालय को सैंपल भेजा है . खराब क्वालिटी की शिकायत करते हुए अभिभावक शिक्षकों से पूछ रहे हैं कि यह कितने दिन टिकेगा. (हिंदुस्तान)
सीबीआई ने पकड़ा 1392 करोड़ का बैंक घोटाला, दिल्ली की कंपनी मुख्य आरोपी : सीबीआई ने 1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स ,उसके तीन डायरेक्टर और जमशेदपुर की कंपनी हाईको इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. इसके मुताबिक एलाइड स्ट्रिप ने 5 बैंकों से 931 करोड़ का लोन लिया था .लोन की रकम आठ कंपनियों को थमा दी. अब बैंकों की देनदारी बढ़कर 1392.86 करोड़ रुपए हो गई है. एलाइड ने जमशेदपुर के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाई को इंजीनियर्स लिमिटेड को भी मशीन खरीदने के नाम पर 7.50 दिए थे परंतु कंपनी ने मशीन की सप्लाई नहीं की और नहीं एलाइड स्ट्रिप ने अपने पैसे वापस मांगे. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments