अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 06 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
जमशेदपुर के सिटी एसपी ग्रामीण एसपी बदले : राज्य सरकार ने मंगलवार की देर रात पश्चिमी सिंहभूम , सिमडेग व खूंटी समेत नौ जिलों के एसपी को बदल दिया. जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को देवघर भेजा गया है.पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीना को गोड्डा एसपी बनाया गया है. (हिंदुस्तान)
टाटा से राउरकेला के बीच चलेगी 3 फेरों वाली ट्रेन : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के डीआरएम सभागार में मंगलवार को डीआरएम विजय कुमार साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों को साझा किया.उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में बहुत जल्द टाटानगर, चक्रधरपुर तथा राउरकेला स्टेशनों के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा.यह पैसेंजर ट्रेन दिन में तीन फेरे टाटा, चक्रधरपुर व राउरकेला स्टेशनों के बीच लगाएगी. (हिंदुस्तान)
डिप्लोमाधारी इ़प्लाई वार्ड के लिए बहाली : टाटा स्टील में कर्मचारी आश्रितों (इंप्लाई वार्ड) के जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) में बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कर्मचारी वार्ड में पत्नी, पुत्र-पुत्री या दामाद (पुत्र न होने की स्थिति में)शामिल हैं. 20अप्रैल तक online आवेदन की अंतिम तिथि है.एक अप्रैल तक कम से कम तीन वर्ष का अनुभव जरुरी है. न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा की डिग्री है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा. (प्रभात खबर)
मानगो में जल चोरी करने वालों की खैर नहीं : मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में जल से होनेवाले राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ.अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और अवैध जल कनेक्शन वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए. (उदितवाणी)
टाटा स्टील कर्मचारियों को सेफ्टी में मिल सकता है 50 हजार का अवार्ड : टाटा स्टील ने सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए हैं.सुरक्षा पर ध्यान देने को लेकर कर्मचारियों को 50हजार तक का अवार्ड मिल सकता है. बेहतर काम करनेवाले लीडर को सेफ्टी एस अवार्ड दिया जाएगा.सेफ्टी अवार्ड भी प्रत्येक तीन माह में दिए जाएंगे. इस संबंध में टाटा एचआरएम और सेफ्टी विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. (चमकता आईना)
टाटा स्टील जेनरल आफिस गेट पहुंचे निबंधित : टाटा स्टील में निबंधितों के लिए हुई लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निबंधित जेनरल आफिस गेट पहुंचे.प्रबंधन की ओर से आए प्रतिनिधि ने उनकी बातों को प्रबंधन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.निबंधितों ने चेतावनी दी कि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो रामनवमी के बाद वे धरना देंगे. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments