अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 06 April 2022 को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय से चार कंप्यूटर सेट की हुई चोरी - पाटन, पलामू: पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय से चार कंप्यूटर सेट की चोरी हो गयी. साथ ही प्रिंटर कूलर सहित अन्य उपकरण भी गायब है. घटना रविवार रात की है. इस संबंध में पाटन थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में आदेशपाल सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह जब वह कार्यालय के पास पहुंचा तब उसने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया. (प्रभात ख़बर)
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम - लातेहार जिले के 22वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम चार अप्रैल की शाम चंदनडीह पार्क में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक ने लातेहार जिला निर्माण में स्व मूसन शुक्ला के योगदानों को याद किया. उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय कलाकारों को मंच देने के प्रति प्रतिबद्ध है. (दैनिक जागरण)
बिहार से सटे इलाके में बंद का दिखा प्रभाव, परिचालन रहा ठप - बिहार से सटे पलामू जिले के सीमावर्ती प्रखंडों में माओवादियों की बंदी का असर देखा गया. जिले के हरिहरगंज, छत्तरपुर, पीपरा, नौडीहा बाजार, मनातू तरहसी आदि प्रखंडों में बंद का व्यापक असर रहा. जबकि हैदरनगर हुसैनाबाद, पांडू, विश्रामपुर प्रखंड में बंद का आंशिक असर रहा. जिले के शेष प्रखंडों में स्थिति सामान्य रही. जिन प्रखंडों में बंद का व्यापक असर देखा गया वहाँ आवागमन पूरी तरह ठप रहा. (हिंदुस्तान)
हैदरनगर से बरवाडीह के युवक का शव बरामद - हैदरनगर थाना क्षेत्र के जिन ताड़ कोसियारा सड़क के बगल में लातेहार के बरवाडीह थाना के आदर्श नगर निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति का शव हैदरनगर पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त पुलिस ने उसके पास मिले कागजात व मोबाइल नंबर से की. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. (प्रभात ख़बर)
जलस्तर बढ़ने से पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को छुटकारा मिला - मोहम्मदगंज प्रखंड का काशी सोत डैम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जहां भीषण गर्मी के कारण आसपास के जलाशय सूख गये हैं और कुछ सूखने के कगार पर हैं वहीं एक डैम में पानी लबालब भरा है. डैम के निर्माण के बाद भू-गर्भ का जलस्तर बढ़ जाने से पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को निजात मिली. (प्रभात ख़बर)
जय श्रीराम व जय हनुमान से गूंजा शहर : चैत्र नवरात्र की पांचवीं तिथि को रामनवमी पर्व को लेकर श्रीरामनवमी पूजामहासमिति के तत्वावधान में मंगलवारी जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व विधायक बैद्यनाथ राम ने किया. मंगलवारी जुलूस थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि महावीर मंदिर स्थित मुख्य अखाड़ा से शुरू हुआ और शहर के मुख्य पथ, अमवाटीकर, चंदनडीह व बाइपास रोड समेत रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का भ्रमण किया. जुलूस में लोगों ने जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे लगाये, जिससे पूरा शहर राममय हो गया. (दैनिक भास्कर)
आदिवासी क्षेत्रों के तीन मुद्दों पर हुई चर्चा : सदर प्रखंड के उदयपुरा विद्यालय परिसर में झारखंड जनाधिकार महासभा जिला इकाई की बैठक सेलेस्टीन कुजूर की अध्यक्षता में हुई. इसमें धोती फादर, जितेंद्र सिंह, लाल मोहन सिंह, जेम्स हेरेज, राज्य प्रतिनिधि टॉम कावला, एलिना होरो व प्रवीर पीटर मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले के आदिवासी क्षेत्रों के तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. (हिंदुस्तान)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments