हजारीबाग(HAZARIBAG) हजारीबाग,गिरिडीह और बोकारो जिले के आस पास क्षेत्रों की एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा हैं.बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलनियां निवासी टीभा सिंह के 39 वर्षीय पुत्र नाथो सिंह की मौत महाराष्ट्र के औरंगाबाद नासिक में सोमवार रात को मौत हो गयी. पिछले एक वर्ष पूर्व वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद नाशिक गया था.जहां सीएनजी गैस पाइप लाइन कंपनी में कार्यरत था.जानकारी के अनुसार नाथो सिंह सोमवार सुबह 11 बजे कार्य करने के दौरान हाइड्रा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार रात 10 बजे को मौत हो गयी.इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं. मृतक नाथो सिंह अपने पीछे पत्नी ललिता देवी तीन बेटियां गोलकी कुमारी(16),रूपी कुमारी(12),बुधनी कुमारी(09)और पुत्र शिवज सिंह (02)को अपने पीछे छोड़ गया. वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।लेकिन सरकार मजदूरों के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है.ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके.
सड़क दुर्घटना में बिष्णुगढ के प्रवासी मजदूर नाथो सिंह की महाराष्ट्र में मौत

Recent Comments