अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 7 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
आईआईटी आईएसएम को विश्व में 26 वां स्थान : विश्व भर के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के लिए सबसे बेहतर मानी जाने वाली वर्ल्ड क्यू एस रैंकिंग जारी हो गई है. धनबाद के आईआईटी आईएसएम को माइनिंग और मिनरल की पढ़ाई के क्षेत्र में विश्व भर के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया गया है. बुधवार को जारी रैंकिंग में संस्थान को इस श्रेणी में 26 में पायदान पर रखा गया है. (प्रभात खबर)
धनबाद में जज की सुरक्षा में चूक बीसीसीएल अधिकारी पकड़ाया : धनबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. एक बीसीसीएल अधिकारी शराब के नशे में अपनी स्कूटी लेकर जज की गाड़ी के काफी करीब आ गया. बॉडीगार्ड के कहने के बाद भी वह नहीं हटा. तुरंत धनबाद थाना को सूचना दी गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिकारी को पकड़ लिया. धनबाद थाना पुलिस कुछ ही देर में कोर्ट परिसर पहुंची और युवक को पकड़ कर ले गई. युवक की पहचान जगजीवन नगर निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र बीसीसीएल अधिकारी दीपक कुमार के रूप में की गई. (प्रभात खबर)
पूर्व एसपी शीतल उरांव, संजय रंजन सिंह और रामाशंकर सिंह हुए बरी : बरवाड्डा के पूर्व थानेदार और घटना के समय पीसीआर में तैनात गिरिजेश कुमार के साथ मारपीट करने के एक मामले में बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिमा उरांव की अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने आरोपी डीआईजी जेल संजय रंजन सिंह, धनबाद के पूर्व एसपी शीतल उरांव और धनबाद थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. फैसला सुनाए जाने वक्त अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता शाहनवाज व शिकायतकर्ता के अधिवक्ता अनूप कुमार सिन्हा मौजूद थे. (प्रभात खबर)
शाम 6:00 बजे तक की जुलूस की इजाजत : रामनवमी को लेकर जिला शांति समिति की बैठक में डीसी संदीप कुमार ने कहा कि शाम 6:00 बजे तक ही जुलूस निकालने की इजाजत मिलेगी .एक अखाड़े के जुलूस में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत रहेगी. अखाड़ा मिलन वाले स्थानों पर एक बार में अधिकतम 1000 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति रहेगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों के उपद्रव फैलाने की आशंका से निपटने की विशेष तैयारी की गई है. अखाड़ा जुलूस को भी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. डीजे वह बड़े साउंड बॉक्स बजाने पर रोक रहेगी. (हिंदुस्तान)
आफत 42 डिग्री पहुंचा तापमान : कोयलांचल में गर्मी अपने उफान पर है. तापमान 42 डिग्री पहुंचते ही आसमान से आग का गोला बरस रहा है. तेज धूप और चलती हुई लू किसी को बीमार बनाने के लिए काफी है. धनबाद में पहली बार अप्रैल के महीने में तापमान इतना अधिक है. इससे राहत की भी अभी उम्मीद नहीं है. 2 दिन बाद तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. (हिंदुस्तान)
झरिया में बस ने जीप, ऑटो को मारी टक्कर, 12 जख्मी : झरिया में इंदिरा चौक के पास बुधवार की रात करीब 12:00 बजे एक अनियंत्रित बस ने जीप को जोरदार टक्कर मारी ,जिससे जीप आगे चल रहे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद बस पलट गई. इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए .गंभीर रूप से दोनों घायल जीप चालक व एक महिला को धनबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. लोगों ने बस का शीशा तोड़कर 15 लोगों को निकाला .शिव पार्वती नामक यात्री बस जमशेदपुर से धनबाद की ओर आ रही थी ,वही जीप धनबाद से भागा की ओर जा रही थी .बस चालक को झपकी आ गई ,इस दौरान बस अनियंत्रित होकर जीप को टक्कर मार दी. (दैनिक भास्कर)
ऑक्सीजन प्लांट ठप, 2 घंटे तक अटकी रही 20 मरीजों की सांसे, सिलेंडर लगाकर बचाई गई जान : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 600 एम पी एम का ऑक्सीजन प्लांट मंगलवार की रात अचानक बंद हो गया .इससे इमरजेंसी आईसीयू सहित अन्य वार्डो में मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई. इन वार्डों में भर्ती गंभीर रूप से बीमार 20 से अधिक मरीजों की सांसें करीब 2 घंटे तक अटकी रही. फिर किसी तरह स्टोर से जम्मू सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाकर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया. राहत की बात यह रही कि इस बीच किसी मरीज की सांसे नहीं रुकी. सुबह में प्लांट लगाने वाली एजेंसी को खबर दी गई लेकिन बुधवार रात तक भी प्लांट चालू नहीं हो सका. (दैनिक भास्कर)
जहां जज की हत्या हुई, वहां की फोटो खींच फंस गया पप्पू, अब नारको टेस्ट होगा : जज उत्तम आनंद हत्याकांड में कुस्तऔर तीन नंबर जोड़ा चिमनी निवासी बीसीसीएल कर्मी पप्पू हाडी का सीबीआई ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराएगी. बुधवार को सीबीआई ने पप्पू को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में पेश कर नारको टेस्ट कराने की अनुमति मांगी. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पप्पू के खिलाफ तर्कसंगत शक है .पप्पू का भी नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट गुजरात स्थित गांधीनगर में होने की संभावना है .सीबीआई ने पप्पू के पास से 18 फरवरी 22 को दो मोबाइल बरामद किए थे, जिन्हें 23 फरवरी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. इससे पूर्व जज हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपी लखन और राहुल वर्मा का भी ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट सीबीआई करा चुकी है. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments