जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : इंदिरा चौक झरिया के पास बुधवार की देर रात लगभग 1:15 बजे यात्री से भरी एक बस पलट गई.  शंकर-पार्वती बस में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री थे. दुर्घटना में 12 लोग के घायल होने की सूचना है. शाम को वातानुकूलित बस जमशेदपुर से चली थी. बस धनबाद होते हुए देवघर वाया भागलपुर जाने वाली थी. झरिया में यह दुर्घटना हो गई.

 खिड़कियों का शीशा तोड़ कर निकाले गए जख्मी यात्री

 बताया जाता है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. चालक, कंडक्टर व खलासी भाग निकले. सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी पीके झा व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. बस के आगे और पीछे का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. एंबुलेंस से सभी को झरिया के प्रसाद नर्सिंग होम और लाइफलाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जख्मी यात्री होश में थे.

जीप और ऑटो चालक भी दुर्घटनाग्रस्त

बस पलटने के कारण एक टेंपो और एक जीप भी उसकी चपेट में आ गए. दोनों वाहनों के चालक जख्मी हो गए.  टेंपो चालक की अधिक गंभीर रूप से जख्मी हुआ.  स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एंबुलेंस से धनबाद अस्पताल इलाज के लिए भेजा.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर