रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुवार को दिवंगत रूपेश पांडेय (बरही, हज़ारीबाग़) की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिया. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय की हत्या कर दी गई थी. मामले ने काफी तुल पकड़ा था. बजट सत्र के दौरान लगातार यह बातें सदन के अंदर और बाहर भी उठायी गई थी.
दिवंगत रुपेश पांडे की मां को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, पांच लाख रुपए का चेक भी सौंपा

Recent Comments