दुमका (DUMKA) - प्रेमी युगल को जूता चप्पल की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पांच नाम जद सहित 12 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज दूमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीमानीजोड़ गांव के एक विवाहित महिला के साथ हाथवारी गांव के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को सिमानीजोड़ गांव में दोनों प्रेमी युगल को विवाहित महिला के पति ने कुछ ग्रामीणों के सहयोग से मिलकर दोनों प्रेमी युगल को रंगे हाथों पकड़ लिया था.जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को रस्सी से बांध कर एवं जूता चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव एवं दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ में घुमाया गया.दोनों प्रेमी युगल को एक दिन एक रात बांधकर रखने के बाद बुधवार को दोनों प्रेमी युगल को शिकारीपाड़ा थाना लाया गया. उक्त मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए पांच नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है नामजद आरोपियों में साहुल सोरेन, साइमन हेम्ब्रॉम्, सुंदर मुर्मू , बेटका मुर्मू, बिमल मुर्मू शामिल है.इन आरोपियों के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 51/22 धारा 341 ,342, 323 325, 307, 354, 504, 506, 386, 387 / 34 भादवी के तहत में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
प्रेमी युगल को जूता चप्पल की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पांच नाम जद सहित 12 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज

Recent Comments