रांची-झारखंड में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने जा रही है.सरकार की ओर हरी झंडी दे दी गई है.राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी पहले ही कर ली है.पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी.सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.पंचायती राज विभाग में तमाम चीजों की समीक्षा की गई.

इस दिन होगी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 

रामनवमी को देखते हुए पंचायत चुनाव की घोषणा उसके दूसरे दिन हो जाएगी.11 अप्रैल को राज्य निर्चावन आयोग पंचायत चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देगा.इधर,पंचायत चुनाव के आलोक में आचार संहिता के प्रावधानों को अंतिम रूप दे दिया गया है.वैसे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने यह कह दिया है कि इस सप्ताह चुनाव की घोषणा हो जाएगी.रामनवमी पर्व को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ाई गई है.पहले 5 अप्रैल क पंचायत चुनाव की घोषणा होनी थी.

रामनवमी के बाद होगा ऐलान 

रामनवमी पर्व झारखंड का एक बड़ा पर्व है.इसमें आमलोगों के अलावा राजनेता भी भाग लेते हैं.इसलिए यह माना गया कि तारीखों का ऐलान रामनवमी के दूसरे दिन किया जाए.चुनाव मत पत्र के आधार पर होंगे.सुरक्षा के इंतजाम पर पहले ही पुलिस मुख्यालय से चर्चा हो गई है.नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी रखी जाएगी.इधर,सरकार ने कई जिलों में नये पुलिस अधीक्षक तैनाती कर दिया है.कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देकर नए स्थानों पर पदस्थापित किया गया है.