अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शुक्रवार दिनांक 8 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी : बीसीसीएल व ईसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. बरवाडा पुलिस ने सुनील गोराई ,वैद्यनाथ गोराई और तापस मंडल को उनके घरों से बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया . (प्रभात खबर)
छेड़छाड़ मामले में रिटायर्ड डीएसपी को 5 वर्ष कैद : सरायढेला थाना क्षेत्र की 10 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी मामले में गुरुवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने रिटायर्ड डीएसपी सुरेश प्रसाद पासवान को 5 वर्ष कैद व ₹5000 जुर्माना की सजा सुनाई .पूर्व डीएसपी सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर के क्वार्टर नंबर सी 34 में रहता है. 12 अप्रैल 19 को छात्राएं स्कूल जा रही थी, इसी दौरान सुरेश ने छेड़खानी की. वह पहले भी छात्रा के साथ गलत हरकत कर चुका था. घटना के दूसरे दिन 13 अप्रैल 19 को पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर 9 जून 19 को अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया. (प्रभात खबर)
फर्जी कंपनी बना ई वे बिल निकाल 11.6 करोड़ का अवैध कोयला बेचा : दो शेल कंपनियों पर राज्य कर अधिकारी ने गुरुवार को 55लाख रुपए के राजस्व का चूना लगाने का मामला दर्ज कराया है. डे इंटरप्राइजेज पर 8.3 करोड व सिन्हा कोल ट्रेडिंग पर 3.2 करोड़ का ईवे बिल पर दो नंबर का कोयला बेचने और 11.6 करोड़ का टैक्स 55.32 लाख जमा नहीं करने का आरोप लगाया गया है .राज्य कर अधिकारी ने दे इंटरप्राइजेज के संचालक आनंद दे व सिन्हा कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सत्यनारायण सिन्हा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. (प्रभात खबर)
रामनवमी के लिए 210 स्थान संवेदनशील, विशेष चौकसी : रामनवमी में विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए जिले को 7 जोन में बांटा गया है. सभी जोन के लिए एक एक प्रशासनिक तथा एक एक पुलिस पदाधिकारियों को वरीय प्रभारी बनाया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. रामनवमी में पिछली घटनाओं के आधार पर जिले के 33 थाना क्षेत्रों में 210 स्थानों को संवेदनशील माना गया है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां दंडाधिकारी यों के साथ सशस्त्र बल की तैनाती रहेगी. साथ ही पुलिस टीम विशेष गश्त करेगी. (हिंदुस्तान)
बाल सुधार गृह में छापा, कई सामग्री जब्त : बाल सुधार गृह में गुरुवार को छापेमारी की गई. छापेमारी में सुधार गृह के सुरक्षा अधिकारी कर्नल जेके सिंह और धनबाद सीओ प्रशांत लायक मौजूद थे. संप्रेषण गृह के वार्ड में एक-एक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बाल बंदियों के वार्ड से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई. (हिंदुस्तान)
धनबाद में 2300 सौ गुंडे ,7 साल में एक भी नहीं अधिक हुए, क्योंकि पुलिस रिकॉर्ड रखना ही भूल गई : वर्ष 2015 से अब तक जिले में कितने नए गुंडे उभरे, पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे तत्व अक्सर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं परंतु पुलिस उन्हें गुंडे नहीं मानती. इसकी वजह है धनबाद पुलिस वर्ष 2015 से थानों के गुंडा रजिस्टर में किसी का नाम ही दर्ज नहीं हुआ. यह स्थिति तब है जब 2015 से अब तक 575 हत्याएं, 534 रेप ,92 डकैती, 250 लूट, 1148 चोरी ,725 दंगा, रंगदारी के लिए 11का अपहरण और आर्म्स और एक्सप्लोसिव एक्ट के 224 केस दर्ज हुए. इन केसों के आरोपियों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करवाना जिले के सभी थानेदार भूल गए और उपर के अधिकारी भी चुप्पी साधे रहे. (दैनिक भास्कर)
चंदकुआ में कुत्तों के बंध्याकरण अस्पताल में 3 दिनों से भूतों का शोर रात भर रोते हैं कुत्ते ,काम छोड़कर भागे चार कर्मी, निगम ने जांच बिठाई : नगर निगम में एक बार फिर भूत का शोर है. 3 साल पूर्व निगम के एलसी रोड स्थित कार्यालय में भूत की अफवाह ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब झरिया चांद कुआं स्थित अस्पताल में भूत की मौजूदगी की बात तेजी से फैल रही है. कथित भूत का खौफ ऐसा कि 3 दिन में 4 कर्मचारी काम छोड़कर भाग चुके हैं, जबकि 8 कर्मियों को 2 दिनों से रात मंदिर में गुजारनी पड़ी है. अस्पताल में ही निगम ने आवारा कुत्तों के बंध्याकरण की व्यवस्था की है .पिछले एक माह से इसी अस्पताल में कुत्तों का बंध्याकरण हो रहा है. यहां कार्यरत कर्मियों के अनुसार पिछले 3 दिन से रात 12:00 बजे के बाद अस्पताल में अजीबोगरीब आवाज सुनाई देने लगती है. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments