रांची (RANCHI) : रांची में जिस दिन रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी, उसी दिन राजधानी के 53 परीक्षा केंद्रों में तीन पालियों में एनडीए नौसेना की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शरीक होने 26 हजार स्टूडेंट रांची पहुंचेंगे. चूंकि रामनवमी को लेकर ट्रैफिक में बदलाव से छात्रों को परेशानी हो सकती है, इसलिए दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रांची व बाहर के परीक्षार्थियों से एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल-धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम करने की अपील की है.
प्रशासन की चुनौती
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौ सेना अकादमी एवं सम्मलित रक्षा सेवा परीक्षा 10 अप्रैल को होगी. इसी दिन रामनवमी होने के कारण होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर आयुक्त ने परीक्षा की तिथि में संसोधन का प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा था. पर यूपीएससी ने इसमें बदलाव से इंकार कर दिया था. इसकारण रांची में प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. एक तरफ रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा, दूसरी तरफ परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भी मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती होगी.
Recent Comments