अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 08 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
जमशेदपुर के नए सिटी एसपी बने विजय शंकर, अजय लिंडा को प्रोन्नति, डीआइजी कोल्हान बने : 2018 बैच के आइपीएस और पलामू, मेदिनीनगर के एसडीपीओ के विजय शंकर को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है.वही अजय लिंडा को प्रोन्नति देते हुए कोल्हान का डीआइजी बनाया गया है. (प्रभात खबर)
मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को धक्का देकर गिराया, चेन छीन हो गए फरार : मानगो के उलीडीह के सर्वोदय पथ में बाइक सवार बदमाशों ने टहल रही वृद्धा स्वर्णा दास को गिराया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. इस दौरान वृद्धा को चोट भी आई. चेन की कीमत 60-70हजार बताई जा रही है. पुलिस छानबीन कर रही है.लगातार ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. (प्रभात खबर)
वनराज स्टील्स के कीलन में विस्फोट, सात मजदूर झुलसे : चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी में कीलन की सफाई के दौरान अचानक विस्फोट(भाप छोड़ने) से वहां काम कर रहे सात मजदूर झुलस गए.सभी को टीएमएच की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.इनमें से एक की हालत गंभीर है. (हिंदुस्तान)
अब रात दस बजे तक निकाला जा सकेगा रामनवमी का जुलूस : राज्य और शहर में अब रामनवमी पर रात दस बजे तक जुलूस निकाला जा सकेगा. विभिन्न धार्मिक संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए पुराने आदेश (शाम छह बजे) में बदलाव करते हुए समय बढ़ाकर दस बजे करने का फैसला किया है. शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा. (उदितवाणी)
सात दिनों बाद मिला एक कोरोना पॉजिटिव : जिले में सात दिनों के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिला. अब सात संक्रमित बचे हैं. गुरूवार को 291लोगों की जांच की गई थी. इसमें 248 लोगों की आरटीपीसीआर और 43 का रैपीड एंटीजन टेस्ट किया गया था. आरटीपीसीआर में एक positive मिला. जिले की रिकवरी दर 98.37 प्रतिशत है, राज्य की 98.76 और देश की 98.75 प्रतिशत है. (चमकता आईना)
चैती छठ और रामनवमी को लेकर नो एंट्री के समय में हुआ परिवर्तन : चैती छठ और रामनवमी को लेकर शहर में नो एंट्री के समय में परिवर्तन हुआ है. 8 अप्रैल की सुबह 3बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. 9अप्रैल को आवागमन सामान्य रहेगा.10अप्रैल को दोपहर 1बजे से रात 11बजे तक नो एंट्री रहेगी.11अप्रैल को दिन के 12बजे से 12अप्रैल की सुबह 6बजे तक चार पहिया और अन्य वाहनों की नो एंट्री रहेगी. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments