हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग में नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर से जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कार्यवाही ने पानी फेर दिया है. दरअसल 23 मार्च को केरेडारी के मनातू स्थित एवं जन टी कंपनी के बैचिग प्लांट पर फायरिंग कर लेवी मांगने के लिए पर्चा छोड़ा गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के एसपी मनोज रतन चौथे के द्वारा एक टीम गठित की गई थी. जिससे लगातार सूचना संग्रहण किया जा रहा था. इसी कड़ी में एक दिन पूर्व एसपी को मिली सूचना के आलोक में हजारीबाग सीसीआर डीएसपी और सीआरपीएफ के नेतृत्व में  संयुक्त टीम गठित की गई और केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से जेपीसी का सब जोनल कमांडर ललन के साथ-साथ पांच अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये हुआ बरामद 

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से  राइफल, एक देसी कट्टा, तीस जिंदा कारतूस, एक डेटोनेटर और जेपीसी का संगठन का पर्चा के अलावे एक काले रंग का स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया है. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. वहीं इनके अन्य अपराधों की भी तफ्तीश की जा रही है.

रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग