रांची (RANCHI) : 1932 के खतियान के मुद्दे पर अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बोरियों विधायक लॉबिन हेम्ब्रम ने अपने रांची आवास पर शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि हेमन्त सरकार स्थानीय नीति बनाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंडवासी को उम्मीद है कि स्थानीय नीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावी मेनोफेस्टो में यह सब था. फिर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय नीति बनेगी तो कोर्ट से रद्द कर दिया जाएगा. इसी से ख़फ़ा होकर उन्होंने आंदोलन का मूड बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि सीनियर होने के बावजूद उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया. उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नही थी. स्थानीय नीति, नियोजन नीति सहित अन्य मांगों को लेकर वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
गुरुजी कहेंगे तो सर काट कर हेमन्त के चरणों में रख देंगे
उन्होंने कहा कि भाषण देते-देते लोग मर जायेंगे. मुख्यमंत्री से मेरी कोई लड़ाई नहीं है. हेमन्त सोरेन उनके भतीजे हैं, मगर, उनके नेता गुरुजी है. गुरुजी अगर कहेंगे कि सर काट कर हेमन्त के चरण पर दे-दे तो वह दे देंगे.
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आरोप लगाया गया और पार्टी के लोगों को उनके कार्यक्रम में आने से रोका गया. उनके पीछे प्रशासन की भारी तैनाती की गई. उनके बोरियों प्रखंड कार्यालय मैदान में कार्यक्रम करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने शिबू सोरेन जनजातीय मैदान में कार्यक्रम किया. उन्होंने कहा कि बोरियों में पुलिस बल लगा कर प्रोग्राम को रोकने का प्रयास किया गया. उनके लोगो को रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगायी गई. पुलिस ने सभी लोगों को पैदल आने को कहा. इससे आधे लोग वापस लौट गए. उन्हें शामिल नहीं होने दिया गया. फिर भी बोरियों प्रोग्राम में सैलाब उमड़ पड़ा था, इसकी उन्हें उम्मीद नही थी. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि बोरियों में कोई इंटरनेशनल बॉर्डर है इतनी ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई थी. उन्होंने कहा कि अगर सच बोलना बागी होने की निशानी है तो मै बागी हूं.
घाट-घाट का पानी पीने के बाद वापस आए हैं स्टीफन
उन्होंने स्टीफन पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टीफन ने उनपर पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्टीफन ने घाट-घाट का पानी पिया है, फिर वो वापस आए हैं और वो हमें पाठ सीखा रहे हैं. उन्होंने सभी झामुमो के विधायकों से आह्वान किया कि झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर साथ आयें. उन्होंने कहा की जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी झामुमो है. लेकिन झारखंड में जंगल कट रहे हैं. जमीन लूटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में वह जाएंगे. पार्टी को दिक्कत है तो वो गुरुजी का फोटो लेकर मैदान में जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को आइना दिखा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सदन के नेता हेमन्त सोरेन हैं, मगर, उनके नेता शिबू सोरेन हैं.
आने वाले दिनों में आदिवासी अल्पसंख्यक हो जाएंगे
उन्होंने कहा कि आंदोलन में बहुत से लोग शहीद हुए हैं. CNT एक्ट के लिए उन्होंने कहा कि संताल परगना में spt एक्ट नहीं होता तो आदिवासी की एक जमीन नहीं बचती. यहां धड़ल्ले से लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. झारखंड में जमीन की लूट मची हुई है. झारखंड में आने वाले दिनों में आदिवासी अल्पसंख्यक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां नौकरी और जमीन लूटी जा रही है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
Recent Comments