देवघर(DEOGHAR): यात्रियों की सुविधा के लिए 03633/03634 देवघर-सुल्तानगंज-देवघर डीएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है. 03633 देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू स्पेशल ट्रेन का उदघाटन 12 अप्रैल को शाम 4 बजे देवघर से होगा. यह ट्रेन रात्रि 22.05 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. इस ट्रेन की नियमित सेवा 13.04.2022 से शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 03634 सुल्तानगंज-देवघर डीएमयू पैसेंजर स्पेशल 06.20 बजे सुल्तानगंज से रवाना होगी और 12.10 बजे देवघर पहुंचेगी. 03633 देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू पैसेंजर स्पेशल 15.15 बजे देवघर से खुलेगी और 20.10 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन अपने मार्ग में अकबरनगर, नाथनगर, भागलपुर, टिकनी, धौनी, बाराहाट, बांका, करझौसा और चांदन स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन के परिचालन से बाबाधाम से सुल्तानगंज और फिर वहां से देवघर आवागमन के लिए श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. खासकर जो सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम आते हैं. उन्हें इस ट्रेन के परिचालन से काफी लाभ मिलेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments