पलामू(PALAMU): मुगलसराय रेल मंडल के बीडी सेक्शन अंतर्गत मोहम्मदगंज -कोसी आरा स्टेशन के बीच डाली, भाली और बेगमपुरा गांव के समीप पुरानी समपार फाटक थर्ड रेल लाइन निर्माण से बंद किया जा रहा है.  समपार फाटक बंद करने के विरोध में ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. पहले दिन धरना स्थल कोसियारा रेलवे स्टेशन के समीप हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठे.

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने इस समस्या को विधान सभा में उठाने के साथ साथ रेल मंत्री और स्थानीय सांसद को भी अवगत कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वो ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने को तैयार है.  उन्होंने इस मामले के समाधान की मांग को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से समाधान कराने का काम करेंगे.

 शुक्रवार से ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन महाधरना शुरू हो गया है.  ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य रोका जा सकता है.  धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा डाल्टनगंज जीआरपी के पुलिस कर्मी मौजूद है.

 ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मदगंज के डाली, भाली बेगमपुरा और हुसैनाबाद के अहमदनगर गांव के समीप रेल पटरी से गुजरने वाली पथ शामिल है.  उन्होंने बताया कि पूर्व में रेल लाइन विस्तारीकरण निर्माण कार्य में लगी एजेंसी और अन्य अधिकारियों को इन गांवों का रास्ता बंद होने की शिकायत की गई थी.  जनहित में पहल नहीं किये जाने पर आठ अप्रैल से महाधरना पर बैठने को बाध्य होना पड़ा.  रेलवे के अधिकारियों ने धरना के पहले दिन समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. मगर ग्रामीणों ने कहा कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वो आंदोलन स्थगित करेंगे.