अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 9 अप्रैल को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-

डोभा के जीर्णोद्धार के लिए रु 336 करोड़ कहां खर्च किए गए, बताएं : हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार से जानना चाहा कि वर्ष 2016 में डोभा और सरकारी तालाबों के जीर्णोद्धार क लिए 336 करोड़ रुपए दिए गए थे. वह राशि कहां खर्च की गई. कितने डोभा और तालाब का जीर्णेद्धार किया गया. (प्रभात खबर)

राज्य में पंचायत चुनाव 14 मई से, अंतिम चरण की वोटिंग 27 मई को : झारखंड में मई में पंचायत चुनाव होंगे. चार चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण का मतदान 14 मई को और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा. जून में परिणाम आएगा. ( दैनिक भास्कर)

किडनी को बचाएगा समय से पहले फिस्टूला का फॉर्मूला : किडनी रोगियों को अब जल्द डायलिसिस नहीं करवाना पड़ेगा. ऐसे मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए अब सात से आठ महीने का अतिरिक्त समय मिल सकेगा. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के नए शोध में यह बात सामने आई है. ( दैनिक जागरण)

जिनके घरों में बोरवेल, उन्हें भी लेना होगा वाटर कनेक्शन : राजधानी के सभी 2.25 लाख घरों को पानी का कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा. जिन घरों में निजी बोरवेल कुआं है, वहां भी कनेक्शन जरूरी होगा. वरना पानी के अन्य स्रोत मिले तो मकान मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा. पानी का कनेक्शन फ्री मिलेगा.     (दैनिक भास्कर)

आज 2 बजे से कल शाम 6 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री : रांची में आज शाम विभिन्न अखाड़ों की झांकियां निकलेगी. रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा  निकलेगी और 11 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा का विसर्जन होगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. 9 अप्रैल को 2 से 10 अप्रैल की शाम छह बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. (दैनिक भास्कर)