जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर थर्ड लाइन के लिए चल रहे काम के तहत खड़गपुर और हुबली स्टेशन के थर्ड लाइन बिछाने का काम शुरू हो रहा है. 18 घंटों का लाइन ब्लॉक होगा जिस वजह से 24अप्रैल को हावड़ा-मुंबई मार्ग की 95लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस block के कारण 3000 यात्रियों को आरक्षण रद्द करना होगा.
इस block से बंगाल, झारखंड और उड़ीसा समेत विभिन्न राज्यों के यात्रियों को परेशानी होगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 47 लोकल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई हैं. 24अप्रैल को खड़गपुर, मिदनापुर , हावड़ा समेत अन्य स्टेशनों की 31 लोकल ट्रेनें रद्द की गईं हैं, वहीं 18 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
टाटानगर स्टेशन से ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
जानकारी के मुताबिक 24अप्रैल को टाटानगर से हावड़ा की स्टील एक्सप्रेस नहीं चलेगी. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात व हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अप डाउन भी रद्द रहेगी. साथ ही हावड़ा पुणे दुरंतो, हावड़ा शिरडी साई एक्सप्रेस, शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. टाटानगर-खड़गपुर के बीच दो लोकल ट्रेनों का परिचालन भी रद्द रहेगा.
हटिया रेल लाइन ब्लाक से भी टाटा के यात्री होंगे प्रभावित
हटिया रेलवे यार्ड के विस्तारीकरण कार्य को लेकर 16ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है.टाटानगर से रोजाना अप डाउन चलनेवाली हटिया एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी. 11से 15 अप्रैल के बीच पांच दिनों तक नामकुम स्टेशन तक ही ट्रेन चलाने का आदेश द पू रेलवे ने दिया है.
Recent Comments