जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : रामनवमी की तैयारी अब अंतिम चरण पर है. शहर में रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इस दिन के लिए तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं.  शहर की फिजा में मानो अब बस जय श्री राम, जयश्री राम ही घुल से गए हैं. पूरी लोहनगरी महावीरी झंडे से पट चुकी है. चौक चौराहा हो या गली मोहल्ला, हर जगह बजरंगबली का पताका फहराता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं सभी अखाड़ों में बड़े बड़े महावीरी झंडे देखने को मिल रहे हैं जिनकी लंबाई 1 फीट से लेकर 110 फीट तक की है.

राम भक्तों का जोश सातवें आसमान पर

2022 का ये साल लोगों में तिगुना उत्साह लेकर आया है. कोरोना महामारी के 2 साल बाद राम भक्तों का जोश सातवे आसमान पर है. वहीं इस बार महावीरी झंडे की बिक्री भी जोरों पर है. 2 साल से कोरोना के कारण बाजार फीका था लेकिन इस बार बाजार काफी बढ़िया लगा हुआ है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं और दुकानदार भी काफी उत्साहित है.

बाजारों की रौनक आई वापस

रामनवमी के दिन का उल्लास इतना ज्यादा है कि ठंडे पड़े बाजारों की रौनक वापस आ गई है. दुकानदार काफी गदगद नजर आ रहे हैं. मेहंगाई का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले 2 साल में कोरोना के कारण काफी परेशानी हुई लेकिन इस बार बाजार में लोग भी दिख रहे है और रामनवमी पूजा में लीन है साथ ही खरीदारी भी लोग जमकर कर रहे हैं.

 

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर