रांची (RANCHI) : झारखण्ड पंचायत चुनाव को लेकर सभी की निगाहे लंबे समय से टिकी ही थी. शनिवार को सारी बातों पर विराम लग गया. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति दे दी है. ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल चार चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव, 14 मई,दूसरा 19 मई, तीसरा 24 मई और चौथा 27 मई को होगी वोटिंग होगी. इस बार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराया जा रहा है. ओबीसी आरक्षित 8063 पदों को अनारक्षित कर दिया गया है.
आरक्षण का यह है गणित
झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने पिछले महीने से तैयारी शुरू कर दी थी. सरकार ने राज्यपाल के पास शुक्रवार को पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा था. जिसमें उन्होंने शनिवार को अपनी स्वीकृति दे दी. जिला परिषद पद के लिए 536 पदों में से 64 एससी और 178 एसटी के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति सदस्य के 5341 पदों में से 639 एससी और 1773 एसटी, मुखिया पद के 4345 पदों में से 412 एससी और 2272 एसटी रहेंगे. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 53479 पदों में 6101 एससी और 17060 एसटी के लिए आरक्षित है.
53480 मतदान केंद्रों पर चुनाव
राज्य में जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 30318 अनारक्षित पदों पर चुनाव होना है. जिसमें कुल 53480 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा. मतदान सम्पन्न करने के लिए हर बूथ पर पांच पांच लोगों की टीम मौजूद रहेगी.
Recent Comments