रांची(RANCHI): राजधानी में रामनवमी पर्व को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. संवेदनशील इलाकों में RAF की तैनाती की गई है. वहीं जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे और ड्रोन को भी लगाया गया है. रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. किसी तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.
राजधानी रांची में 2000 जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए है. वहीं विभिन्न स्थानों पर 283 दंडाधिकारी और 250 से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. वहीं विभिन्न जगहों पर खुद निरीक्षण कर रहे है. राजधानी रांची के कर्बला चौक और हिंदपीढ़ी इलाके में RAF के जवान को तैनात किया गया है. RAF जवानों के साथ महिला टुकड़ी को भी सुरक्षा में लगाया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना को गश्ती बढ़ाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. किसी तरह के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने पर त्वरित कार्रवाई किया जाएगा.
Recent Comments