अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें सोमवार दिनांक 11 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस -
रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्याकांड में मनोज सिंह दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार : धनबाद के कोला कुसमा निवासी रेलवे ठेकेदार लव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड में जोड़ा पोखर पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसे घटना के नौवें दिन शनिवार की रात दिल्ली यूपी बॉर्डर से पकड़ा गया. केस का अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम उसे पकड़ने दिल्ली गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज नए मोबाइल नंबर से अपने परिजनों से संपर्क कर रहा था. पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन के जरिए दिल्ली यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया. (प्रभात खबर)
अस्पताल ने रोका मजदूर का शव, हंगामा : धनसर थाना क्षेत्र के हल्दी पट्टी चांदमारी में करंट लगने से घायल इंडस्ट्री पहाड़ी निवासी दिहाड़ी मजदूर राजा कुमार पासी की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई. उसका इलाज अशर्फी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के बिल का 95000 बकाया रहने के चलते अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया .इसके विरोध में इंडस्ट्री पहाड़ी के लोगों ने बस्ता कोला में झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को 1 घंटे जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ठेकेदार हीरा साव,सागर और अपरिचित कुमार पर राजा से जबरन अवैध रूप से 11000 के बिजली पोल पर फाइबर तार खींचने का आरोप लगा रहे थे. (प्रभात खबर)
जोगता में दो पक्षों में भिड़ंत, कई घायल, थानेदार से धक्का-मुक्की : जोगता थाना क्षेत्र के भदरी चौक में रविवार की रात करीब 7: 45 बजे रामनवमी जुलूस में आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत के बाद भगदड़ मच गई. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई .घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं. लोगों ने थाना प्रभारी पंकज वर्मा के साथ भी धक्का-मुक्की की. सूचना मिलने पर एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी ,डीएसपी मुख्यालय सहित कई थानों की पुलिस , जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद भदरी चौक में तनाव की स्थिति है. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रभात खबर
धनबाद में चल रही है जानलेवा लू : धनबाद में आसमान से आग बरस रहा है. दिन में चलने वाली लू की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. रामनवमी के दिन मंदिर जाने के लिए घरों से निकले लोगों को तपती धूप में निकलना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार धनबाद को गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. 2 दिनों बाद ही तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंचेगा. पहली बार अप्रैल के महीने में मौसम का यह मिजाज देखने को मिल रहा है. दिन में कड़ी धूप से लोग परेशान हैं. (हिंदुस्तान)
आज से मॉर्निंग कोर्ट, दोपहर 12:00 बजे तक होगा काम : 11 अप्रैल से धनबाद सिविल कोर्ट में कामकाज के समय में परिवर्तन हो जाएगा .सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक कामकाज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही होंगे, हालांकि सिविल कोर्ट का कार्यालय दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. हर वर्ष की तरह सिविल कोर्ट अगले 3 महीने के लिए प्रातः कालीन चलेगा. इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के कार्यालय से पूर्व में ही आदेश जारी किया गया था. अभी सिविल कोर्ट सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित हो रहे थे. (हिंदुस्तान)
आचार संहिता लागू ,नई योजनाओं पर रोक : पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही जिले के पंचायत क्षेत्रों में नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी गई है. हालांकि पंचायत क्षेत्रों को छोड़कर धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का असर नहीं पड़ेगा .क्षेत्रों में विकास की नई योजनाएं भी ली जा सकेगी और उद्घाटन तथा शिलान्यास जैसे काम भी होंगे. (हिंदुस्तान)
अनियमित जलापूर्ति : वासेपुर ही नहीं, उससे सटे पंडरपाल्ला एरिया में भी जल संकट का आलम है .यहां नियमित जलापूर्ति नहीं होने, निर्धारित समय पर पानी नहीं चलने, पानी का प्रेशर कम होने व मांग की अपेक्षा पानी उपलब्ध नहीं होने से पांडर पाला स्थित न्यू इस्लामपुर समेत दास बस्ती के लोग जल संकट की मार झेलने को मजबूर हैं. स्थिति यह है कि यहां ठंड में भी लोगों को पर्याप्त पानी नसीब नहीं होता. गर्मी के मौसम में संकट और गहरा जाता है. (दैनिक भास्कर)
बैंक मोड़ से मटकुरिया तक थाना, मंदिर समेत 34 भवनों को हटाने की जरूरत : गोविंदपुर से महुदा तक nh32 के चौड़ीकरण के सिलसिले में कंपनी ने सर्वे पूरा कर लिया है. उसने गोविंदपुर से मटकुरिया पुल तक 120 निजी निर्माण को तोड़ने का प्रस्ताव दिया है. उसके एवज में संपत्ति के मालिकों को स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 6.85 करोड़ से अधिक का मुआवजा भुगतान करना होगा. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments