लोहरदगा (LOHARDAGA) : सोमवार को लोहरदगा जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. लोहरदगा के सदर थाना के हिरही, कुजरा और कुर्से सहित आसपास के गांव में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी के साथ साथ लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे  हैं.

क्या है मामला

रविवार को  लोहरदगा में रामनवमी पर तनाव फैल गया. हंगामे की शुरुआत सदर थानाक्षेत्र के हिरही गांव से हुई. जुलूस व शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी के साथ हिंसा भड़की. पहले एक समुदाय के लोगों ने दर्जन भर गाड़ियां फूंक डाली और दुकानों में आग लगा दी. इसके विरोध में दूसरे संप्रदाय ने कुछ घरों में आग लगा दी.