देवघर (DEOGHAR) : त्रिकुट रोपवे दुर्घटना मामले में फंसे पर्यटकों को लगातार सकुशल बाहर निकाला जा रहा है. अभी तक आठ पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया गया. फंसे लोगों को बचाने के लिए सुबह से सेना के जवान तैनात हैं. इससे पहले NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम इस काम में जुटी थी. बता दें कि 4 लोग जहां एयरफोर्स के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए, वहीं चार लोगों को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया.
क्या है मामला
मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोपवे का वायर रविवार शाम चार बजे अचानक से व्हील से खिसक गया. इससे कई ट्रॉलियां असंतुलित हो गईं और पहाड़ से टकरा गईं. इससे जहां एक की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त 24 ट्रॉली वाले रोपवे के कुल 22 केबिन में 88 पर्यटक मौजूद थे. आधी रात स्थानीय लोगों, जिला पुलिस व NDRF की टीम द्वारा 56 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया गया. सोमवार सुबह फिर से ट्रॉली से लोगों को उतारने का अभियान शुरू हुआ जिसमें सेना के जवान भी तैनात हैं.
ये पहुंचे घटना स्थल
घटना स्थल पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और मंत्री जगरनाथ महतो त्रिकुट पहुँचे. जल्द सभी को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया.
Recent Comments