रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. रांची एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि घटना स्थल पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और मंत्री जगरनाथ महतो त्रिकुट पहुँचे. जल्द सभी को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया.
क्या है मामला
मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोपवे का वायर रविवार शाम चार बजे अचानक से व्हील से खिसक गया. इससे कई ट्रॉलियां असंतुलित हो गईं और पहाड़ से टकरा गईं. इससे जहां एक की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त 24 ट्रॉली वाले रोपवे के कुल 22 केबिन में 88 पर्यटक मौजूद थे. आधी रात स्थानीय लोगों, जिला पुलिस व NDRF की टीम द्वारा 56 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया गया. सोमवार सुबह फिर से ट्रॉली से लोगों को उतारने का अभियान शुरू हुआ जिसमें सेना के जवान भी तैनात हैं.
Recent Comments