देवघर (DEOGHAR) : देवघर रोपवे में फंसे लोगों को निकालने की प्रयास लगातार जारी है. घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अभी तक 18 यात्री को सकुशल नीचे उतार लिया है. एनडीआरएफ और वायुसेना के संयुक्त प्रयास से यात्रियों को उतारने में सफलता मिली है. अभी भी 25 से 30 यात्रियों को रेस्क्यू करना बांकी है.

यह है मामला

गौरतलब है कि मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोपवे का वायर रविवार शाम चार बजे अचानक से व्हील से खिसक गया. इससे कई ट्रॉलियां असंतुलित हो गईं और पहाड़ से टकरा गईं. इससे जहां एक की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त 24 ट्रॉली वाले रोपवे के कुल 22 केबिन में 88 पर्यटक मौजूद थे. आधी रात में स्थानीय लोगों, जिला पुलिस व NDRF की टीम द्वारा 56 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया गया. सोमवार सुबह फिर से ट्रॉली से लोगों को उतारने का अभियान शुरू हुआ. इसमें सेना के जवान भी तैनात हैं.

ड्रोन के माध्यम से खाना-पानी

ऊपर फंसे लोगों को ड्रोन के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा था. ट्राली में फंसे लोगों में छोटे बच्चे पुरुष और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. रेस्क्यू के बाद अपनी आपबीती बताते हुए यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन सेना के जवान और एनडीआरएफ के जवानों की प्रसंशा की. रेस्क्यू के बाद इन यात्रियों के चेहरे पर मौत के पंजे निकल आने का खौफ साफ दिखाई दे रहा था.