देवघर (DEOGHAR) : जिंदगी और मौत के बीच फासला कितना महीन होता है, इसका नजारा सोमवार को रेस्क्यू के दौरान देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर नजर आया. एक पर्यटक के रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर समीप पहुंचा, पर उस पर्यटक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है. मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. अब तक 32 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया है वहीं दस से अधिक पर्यटक अभी भी फंसे हैं. बता दें कि देवघर-त्रिकुट रोपवे दुर्घटना मामल में दो दो वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है. एयर लिफ्ट से 15 और एनडीआरएफ द्वारा 11 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया. अंधेरा होने को है. अभी भी 4 ट्रॉली में फंसे पर्यटक को निकालना है.
यह है मामला
गौरतलब है कि मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोपवे का वायर रविवार शाम चार बजे अचानक से व्हील से खिसक गया. इससे कई ट्रॉलियां असंतुलित हो गईं और पहाड़ से टकरा गईं. इससे जहां तीन की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आधी रात में स्थानीय लोगों, जिला पुलिस व NDRF की टीम द्वारा 56 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया गया. सोमवार सुबह फिर से ट्रॉली से लोगों को उतारने का अभियान शुरू हुआ. इसमें सेना के जवान भी तैनात हैं.
Recent Comments