अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 12 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-

 दून पब्लिक स्कूल और किड्स गार्डन ने 40 बच्चों को निकाला : फीस जमा नहीं होने पर शहर के हीरापुर स्थित किड्स गार्डन स्कूल और कुसुम बिहार के दून पब्लिक स्कूल ने बीपीएल कैटेगरी के 40 से अधिक छात्रों को स्कूल से निकाल बाहर किया है. इनमें किड्स गार्डन के करीब 10 छात्र और दून पब्लिक स्कूल के 30 से अधिक छात्र शामिल हैं. आरोप है कि किड्स गार्डन ने करोना काल में ऑनलाइन क्लास तक नहीं अटेंड करने दिया था. बच्चों को स्कूल से निकाले जाने के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को जिला परिषद मैदान में बैठक की. (प्रभात खबर)

 आग उगल रहा सूरज, स्कूली बच्चों पर आफत : इस बार अप्रैल के शुरुआत के साथ ही गर्मी का रौद्र रूप पूरे कोयलांचल को झुलसा रहा है. तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. सुबह 9:00 बजे से ही सूरज की तीखी किरणे असहनीय हो जा रही हैं. इसे बचने के लिए कोई मुंह पर कपड़ा बांधकर तो कोई ठंडी चीजों का सेवन कर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करता दिख जाता है. ऐसे में अभी सबसे अधिक प्रभावित स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे हैं. सुबह में अपने घरों से निकलने वाले बच्चे दोपहर 1:00 से 3:00 तक भीषण गर्मी में झुलसने को मजबूर हैं. शहर के कुछ निजी स्कूलों ने बच्चों को इस मौसम से बचाव के लिए अपनी समय सारणी में कटौती कर दी है लेकिन अभी भी अधिकतर स्कूलों में छुट्टी दोपहर 12:00 बजे के बाद हो रही है, जबकि इस समय दिन का तापमान अपने अधिकतम स्तर पर रहता है. (प्रभात खबर)

 जीएसटी वसूली में राज्य में धनबाद दूसरे नंबर पर : जीएसटी में राज्य कर धनबाद मंडल का बेहतर प्रदर्शन रहा .पिछले साल से 58% ग्रोथ करते हुए 1456 . 7 8 करोड़ जीएसटी की वसूली की गई. राज्य भर में धनबाद प्रमंडल को दूसरा स्थान मिला. जमशेदपुर 85% ग्रोथ कर राज्य भर में पहले स्थान पर रहा. इंटेलिजेंस कलेक्शन में भी धनबाद प्रमंडल को रांची के बाद दूसरा स्थान मिला. (प्रभात खबर)

 पीएफ जमा नहीं करने पर नगर निगम का अकाउंट हुआ फ्रिज : नगर निगम के पूर्व के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से निगम पर भारी भरकम आर्थिक बोझ पड़ गया है. ईपीएफ कार्यालय झारखंड में निगम के दैनिक कर्मियों का पीएफ नहीं जमा करने पर बैंक अकाउंट फ्रीज करते हुए 6.84 करोड वसूली का निर्देश जारी किया है .कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने नगर निगम का पैसा रखने वाले बैंक को पत्र लिखकर अकाउंट फ्रीज कर 6 करोड़ 84 लाख रुपए ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. (हिंदुस्तान)

राइट्स ने गया पुल की डीपीआर सौंपी ,19 करोड़ में बनेगा नया अंडरपास : 2 महीने के लंबे इंतजार के बाद गया पुल चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार हो गई है. सोमवार को कोलकाता की कंसल्टेंट कंपनी राइट्स ने इसकी डीपीआर पथ निर्माण विभाग को सौंप दी है. डीपीआर के अनुसार नया अंडरपास बनाने में 19 करोड़ का खर्च आएगा. डीपीआर मिलने के बाद अब विभाग टेंडर कराएगा. गया पुल का नया अंडर पास बनने से बरसों पुरानी जाम की समस्या का समाधान हो सकता है. (हिंदुस्तान)

 कपड़ा व्यवसाई के घर लगी आग, 10 लाख की संपत्ति खाक : गोविंदपुर के विलेज रोड निवासी बैजनाथ साधु के दो मंजिला मकान में रविवार की रात भीषण आग लग गई .आग लगी में घर का सारा सामान जल गया. इसे करीब 10 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है .बैजनाथ गोविंदपुर निरसा बलियापुर झरिया आदि प्रखंडों समेत जिले के अन्य भागों के सरकारी स्कूलों में फर्नीचर व मध्यान भोजन की सामग्री, छात्रों के लिए कपड़े जूते आदि की आपूर्ति करते हैं. उनके दो मंजिला मकान के निचले तल में रविवार की रात करीब 2:30 बजे आग लग गई. (हिंदुस्तान)

गोराई दंपति करेंगे अपनी भूमिकाओं की अदला बदली, नीता ज़िप तो रोबिन करेंगे मुखिया पद की दावेदारी : रोबिन चंद्र गोराई पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 से चुने गए थे, फिर परिषद के अध्यक्ष भी बने .अनीता गोराई पिछले चुनाव में कालियासोल प्रखंड की पथरकुवा पंचायत की मुखिया चुनी गई थी.अनिता, रोबिन गोराई की पत्नी है यानी पति जिला परिषद के अध्यक्ष और पत्नी मुखिया दोनों राजनीति में अभी उतनी ही सक्रिय हैं और इस बार 14 मई से शुरू होने वाले त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव की दावेदारी की तैयारी में हैं. हालांकि इस बार इस दंपति की भूमिकाएं बदली हुई दिखेंगी वजह है आरक्षण. (दैनिक भास्कर)