अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 12 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
बारीडीह बाजार में लगी आग से मोबाइल दुकान राख, अलकतरा से फैली लपटें : बारीडीह बाजार में शार्ट सर्किट से रात 11बजे साहू मोबाइल की छत पर आग लग गई जिससे दुकान राख बन ग ई वहीं आग ने आस पास की दो अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया जिससे लाखों का नुकसान हुआ.झारखंड सरकार की पांच और टाटा मोटर्स की एक दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. (प्रभात खबर )
प्रेमिका की हत्या में प्रेमी को आजीवन कारावास : एमजीएम थाना क्षेत्र में 2014में हुई महिला सुनीता मूर्मू की हत्या और साक्ष्य छिपाने के लिए उसे फंदे पर लटकाने के मामले में अदालत ने दिनेश सोरेन को उम्र कैद की सजा सुनाई.साथ ही बीस हजार जुर्माना लगाया.एडीजे वन दिनेश कुमार की अदालत में ये फैसला सुनाया गया. (हिंदुस्तान)
शहर की सड़कों पर राम भक्तों का सैलाब : शहर की सड़कों पर दो साल बाद रामनवमी का उल्लास सड़कों पर दिखा.आस्था के आगे प्रचंड गर्मी भी बेअसर रही.दोपहर दो बजे के बाद विसर्जन जुलूस निकलना शुरू हुआ.जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन और करतबाज़ी देखकर बच्चे हैरान हो रहे थे. (उदितवाणी)
बच्चों के टीकाकरण में गांव वाले आगे : मिले आंकड़ों के मुताबिक शहरों में बच्चों का टीकाकरण मात्र 6प्रतिशत ही हुआ है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 44प्रतिशत तक टीकाकरण कराया गया है.12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए जिले में 16मार्च 2022से अभियान शुरू है. (चमकता आईना)
आईजी, डीसी, एस एसपी, सिटी एसपी ने किया इलाकों का भ्रमण : रामनवमी जुलूस को लेकर आईजी अखिलेश झा खुद कैंप किए हुए थे.आईजी के साथ डीसी, एस एसपी, सिटी एसपी ने पूरे शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और हालात का जायज़ा लिया.सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे.ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी. रामनवमी शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गया. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments