अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 12 April 2022को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
मंगलकामना....रोप-वे में फंसे हुए 20 लोगों को आज सुरक्षित लौटने की कामना, उनके लिए बड़ा अभियान भी : देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे हाइसो में दूसरे दिन भी बचाव कार्य पूरा नहीं हो पाया. अंधेरा होने के कारण सोमवार को बचाव कार्य को रोक दिया गया. अब मंगलवार को सेना के जवान दोबारा रोप-वे में फंसे बीस लोगों को बचाने का काम करेंगे. (दैनिक भास्कर)
34 वें राष्ट्रीय खेल के 28.34 करोड़ रुपए और 200 करोड़ रु के होटवार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स घोटाले की जांच सीबीआई करेगी : रांची में वर्ष 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल और होटवार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. अभी इस मामले की जांच झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)कर रही थी. ( दैनिक भास्कर)
केंद्र लगातार अधिकारियों से ले रहा रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी : केंद्र सरकार द्वारा देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की जानकारी ली जा रही थी. केंद्र सरकार केवरीय अधिकारियों ने राज्य के अफसरों से बात कर हालात का जायजा लिया. (प्रभात खबर)
सचिव का सुझाव ठुकरा बंधु ने 4.57 कराड़ का ठेका दिया : बंधु तिर्की ने खेल मंत्री सह एनजीओसी के वरीय उपाध्यक्ष की हैसियत से गलत तरीके से 4.57 करोड़ का ठेका दिया. इसके लिए समय नहीं रहने का बहाना बनाया. (प्रभात खबर)
राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ेगा : राज्य मंत्री परिषद की बैठक 13 अप्रैल को शाम पांच बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने की संभावना है. इनमें राज्यकर्मियों व पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति मिलने की संभावना है. ( दैनिक भास्कर)
Recent Comments