अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 12 April 2022 को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी : डीसी - सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. नौ अप्रैल से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंचायत चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी दी. (प्रभात ख़बर)
रामनवमी जुलूस में हुए पथराव में बोदा निवासी युवक की मौत, गांव में मातम, प्रशासन अलर्ट - लोहरदगा जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के हिरही भोक्ता बगीचा के पास रामनवमी जुलूस में पथराव के बाद भड़की हिंसा में चंदवा प्रखंड के एक व्यक्ति की जान चली गयी. मृत व्यक्ति की पहचान बोदा गांव अंतर्गत रहमतनगर निवासी अमान अंसारी (पिता सलामत अंसारी) रूप में की गयी. घटना में मृतक का भतीजा मो वसीम (पिता- मन्नान अंसारी) घायल है. उसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है. (दैनिक जागरण)
टीबी मरीजों के घर व उनके परिजनों का हुआ सर्वे - टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 13 अप्रैल तक आहूत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड में टीबी मरीजों के घर व परिजनों का सर्वे किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 2017 से अब तक के सभी टीबी मरीजों के घरों में सर्वे अभियान चलाया गया. बीमारी से छुटकारा पाने के बाद इन घरों में पुनः इस बीमारी का प्रकोप नहीं हो, इसके लिए परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. (हिंदुस्तान)
आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या – बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव अंतर्गत नेवाड़ी टोला में आपसी विवाद को लेकर पति अर्जुन लोहरा ने अपनी पत्नी सरस्वती देवी की हत्या धारदार हथियार से मार कर कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आवेश में आकर पति ने पत्नी की हत्या धारदार हथियार से कर दी. बालूमाथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया था. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. (प्रभात ख़बर)
डीएमएफटी फंड राशि लूट की चर्चा जोरों पर - लातेहार जिले में डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड की राशि की लूट की चर्चा जोरों पर है. जिले में डीएमएफटी की राशि से तालाब, सड़क, डैम व सुंदरीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है. इस बात को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह ने पूर्व की बैठक में जिला प्रशासन की फजीहत की थी. इसके बावजूद जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कल्याण छात्रावास, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में डीएमएफटी फंड की राशि कंबल, स्टील के बरतन स्लीपिंग बेड आदि क्रय कर वितरण किया गया है. (दैनिक जागरण)
14 को आजसू कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी - आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बसी बिघा स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता के आवास परिसर में हुई. यह बैठक पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम जेल भरो आंदोलन को लेकर पलामू जिला समिति द्वारा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने की. संचालन मनोज शर्मा ने किया. (प्रभात ख़बर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments