रांची (RANCHI) :  देवघर के त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे पर रविवार को हुए हादसा पर झारखंड हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल तक सरकार से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है. दरअसल मंगलवार को इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने विभन्न माध्यमों से प्रकाशित-प्रसारित खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया.

महाधिवक्ता ने कहा, रेस्क्यू जारी

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण की बेंच ने मामले में झारखंड सरकार को फटकार लगायी. कहा, कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके सावधानियां नहीं बरती गईं और यह हादसा हुआ. कोर्ट में मौजूद महाधिवक्ता ने मामले में अपना पक्ष रखा. कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. सरकार ने ट्रॉली में फंसे ज्यादातर लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.

900 फिट की ऊंचाई पर फंस गए थे 48 यात्री

गौरतलब है कि देवघर के त्रिकुट पहाड़  रोपवे की 12 ट्रॉलियों में  तकरीबन 900 फिट की ऊंचाई पर 48 यात्री फंस गए थे. दूसरे दिन सोमवार को भी बचाव कार्य पूरा नहीं हो पाया था. मंगलवार सुबह से ऑपरेशन पुनः शुरू कर दिया गया है. अब महज दो या तीन लोगों का रेस्क्यू बांकी है. मंगलवार को रेस्क्यू के दौरान एक महिला घायल हो गई. इसको लेकर परिजनों में आक्रोश है.