रांची (RANCHI) : चिलचिलाती धूप से राज्यवासी काफी परेशान हैं. मगर, चिंता की बात ये है कि अभी इससे राहत भी नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 12 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिण पूर्वी भाग के कुछ जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं 13 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग में भी कमोबेश यही हाल रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.
लगातार बढ़ रहा है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में सामान्य से 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1.4 डिग्री तापमान बढ़ा है. दोपहर में तपती धूप से जहां लोग परेशान थे तो वहीं अब गर्म हवाएं भी चलने लगी है. कई जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब राजधानी रांची में इतनी तेज गर्मी पड़ रही है. मगर, बारिश की एक बूंद का नामों निशान नहीं है. इस चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान डाल्टनगंज में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
Recent Comments