रांची (RANCHI) : बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम इनदिनों पार्टी के लाइन और सिद्धांतों से हट कर चल रहे हैं. लोबिन हेम्ब्रम लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने में लगे हैं. इसी कड़ी में पुराना विधानसभा स्तिथ विधायक क्लब में लोबिन हेम्ब्रम ने सभी जिला के लोगों के साथ बैठक किया. बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि  पर नौ जून को है, उनके समाधी स्थल से  झारखंड उलगुलान का एलान करेंगे.

पारंपरिक हथियार से लैस होकर होंगे इकट्ठा

उन्होंने कहा कि अब झारखंड को बचाने का वक़्त आया है. झारखंड के लोगों ने बहोत दिनों तक सभी मुद्दों को बर्दाश्त किया .लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.उन्होंने कहा कि बाहरी लोग झारखंड में आकर यहाँ की जमीन को लूट  रहे है. उन्होंने कहा कि CNT spt को बचाने और स्थानीय नीति सहित सभी मुद्दों पर अब चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रोजेक्ट के नाम पर जमीन दी जा रही है.आदिवासी की जमीन को उद्योग में लगाया जा रहा है लेकिन उसमें हिस्सेदारी एक जरा भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि 9 जून को झारखंड के सभी जगहों से लोग पारंपरिक हथियार से लैस होकर बिरसा समाधि के पास इकट्ठा होंगे.और वहीं से आंदोलन को धार धार बनाया जाएगा.