धनबाद(DHANBAD) | पहले फुलबंगला में रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या होती है. फिर सोमवार की देर रात को जोड़ापोखर के शालीमार में घर पर गोलियों की बौछार की जाती है, फिर बुधवार को दिन- दोपहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान के भाई तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर पर भागा में बम फेंका जाता है. पप्पू खान स्क्रैप कारोबारी है. जानकारी के अनुसार दो बम फेंके गए, जिन में एक फटा और दूसरा नहीं फटा। बम जी में घर के लोग बाल-बाल बच गए. घटना दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है. पप्पू खान ने बताया कि आद्रा डिवीजन में स्क्रैप का कारोबार वह करते है. मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि घर पर दो बम विस्फोट किया गया है. उस समय वह संतालडीह स्टेशन पर थे लेकिन जैसे ही सूचना मिली वह घर आये. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और एक जिंदा बम बरामद किया है. घटनास्थल पर अंग्रेजी में लिखा हुआ एक पत्र भी छोड़ा गया है, पत्र में कहा गया है कि यह जो हुआ है वह कुछ नहीं है. साउथ ईस्टर्न रेलवे से अगर आपको माल लेना है तो मेरा पूरा हिसाब पहले क्लियर कीजिए ,नहीं तो माल मत उठाइए, पत्र को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
धनबाद में कानून व्यवस्था ध्वस्त , भागा में दिनदहाड़े बमबाजी, कोयला तस्करी में पुलिस व्यस्त

Recent Comments