रांची(RANCHI): भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को सभी मुद्दों पर फेल बताया. झारखंड प्रभारी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भारत सरकार किसानों के लिए कई योजना लेकर आई है. जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के रूप में सरकार ने सभी किसानों को छः हजार रुपये सीधे उनके कहते में भेजा है. उन्होंने कहा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार किसानों से अनाज खरीद पर दो से ढाई रुपया प्रति किलो बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जब किसान मजबूत होगा तभी देश और राज्य मजबूत होगा.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2020 में कृषि बजट को बढ़ाया है जिसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ऑर्गेनिक खेती के लिए पांच राज्य को चिन्हित किया गया है. उसमें झारखंड भी आता है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिलों और प्रखंडों में भाजपा किसान मोर्चा के लोग जून माह में पद यात्रा कर किसानों को इसके फायदा से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती में सरकार सबसिडी भी देगी.
Recent Comments