लातेहार (LATEHAR) : मंगलवार की दोपहर पुलिस को टार्गेट कर बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक महिला का पैर उड़ गया. मामला सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के कड़पानी गांव के जंगल का है. घायल महिला का लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल महिला की पहचान नरेशगढ़ ग्राम निवासी राजू खेरवार की पत्नी ललिता देवी (27) के रूप में की गई है.

महुआ चुनने के क्रम में हुई दुर्घटना

मिली जानकारी के अनुसार  नक्सलियों ने पुलिस को टार्गेट कर कुड़पानी समेत आसपास के जंगलों में प्रेशर बम बिछा रखा था. मंगलवार को ललिता देवी वहीं महुआ चुनने गईं. ललिता देवी का पैर एक प्रेशर बम पर पड़ गया. पैर पड़ते ही बम फट गया. ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. तत्काल उसे इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया.

नक्सलियों को चेतावनी

एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कहा कि नक्सलियों के द्वारा इस तरह से जंगल मे बम लगा के रखना कायराना हरकत है.इसकी चपेट में मासूम ग्रामीण आते हैं.  नक्सलियों को चेतावनी दी कि या तो वे सरेंडर करें या फिर पुलिस की गोली खाने के लिए तैयार रहें.