अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार दिनांक 13 अप्रैल को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
मिशन मंगल पूरा.... देवघर में 48 को नवजीवन, रेस्क्यू में दो की मौत : देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोप-वे हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन 45 घंटे बाद खत्म हो गया. बचे हुए 15 लोगों में से 14 लोगों को सेना ने सकुशल निकाल लिया. पर देवघर की शोभा देवी को नहीं बचा पाए. (दैनिक भास्कर)
19 साल के करिअर में ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया : इंडियन आर्मी के नायब सूबेदार बालकर सिंह ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन बहुत कम देखने को मिलता है. 19-20 सालों के दरम्यान ऐसा ऑपरेशन पहली बार देखने को मिला. (दैनिक भास्कर)
बहुत गंभीर मामला है, जांच जरूरी ताकि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो- हाईकोर्ट : झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर में 10 अप्रैल को हुई त्रिकुट रोप-वे हादसे को गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान से जनहित याचिका में तब्दील कर दिया. (प्रभात खबर)
गर्मी के कारण जल्द बदलेगा सरकारी विद्यालयों का समय : राज्य में सरकारी स्कूल के समय संचालन में बदलाव किया जाएगा. गर्मी बढ़ने व शिक्षक संगठनों के आग्रह के बाद विभाग ने समय में बदलाव का निर्णय लिया है. (प्रभात खबर)
त्रिकुट पर्वत पर रोपवे दुर्घटना की जांच में खुलासा... रोलर खराब होने से एक ट्राली अन्य से टकराई, हुआ हादसा : झारखंड पुलिस मुख्यालय तक जो प्रारंभिक सूचना पहुंची है, उसके अनुसार त्रिकुट रोप वे दुर्घटना के पीछे रोलर में खराबी आना है. सूचना आई है कि एक रोलर खराब हुआ, जिससे एक ट्राली अन्य से जाकर टकरा गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. रस्सी (रोप) मजबूत थी. रोप को गत माह मार्च महीने में ही बेहतर का प्रमाण पत्र मिला था. ( दैनिक जागरण)

Recent Comments