जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सरयू राय का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला जारी है. ताजा मामला मामला कोविड काल से जुड़ा है. सरयू राय का आरोप है कि मंत्री ने कोविड के बहाने अवैध आदेश से करोड़ों की राशि के निकासी की है.  आरोप है कि लाभुकों की लिस्ट में मंत्री जी खुद के साथ अपने निकटवर्ती लोगों को शामिल किया है. इसको लेकर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है मामला

सरयू राय ने पत्र में आरोप लगाया है कि कोरोना से जुड़े कार्यों (ट्रेसिंग, टेस्टिंग, सुपरविजन, इलाज वगैरह) में लगे कर्मियों, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से प्रदान की जानी थी. प्रोत्साहन राशि के योग्य नियमित एवं संविदा कर्मी विभाग द्वारा चिन्हित किए जाने थे. विभाग ने 94 स्वास्थकर्मियों की सूची तैयार की थी जो प्रोत्साहन राशि पाने के योग्य थे. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के कोषांग से  वित्तीय वर्ष 2021-22के अंत में 60 अतिरिक्त लोगों की सूची भेजी गई.

लाभुकों की लिस्ट में मंत्री जी सबसे ऊपर !

स्वास्थ्य मंत्री ने जिन 60 लोगों की लिस्ट भेजी है, उसमें सबसे उपर खुद मंत्री का नाम अंकित हैं. इस सूची में माननीय स्वास्थ्य मंत्री के दो आप्त सचिवों, निजी सहायकों, चर्या लिपिकों, कंप्यूटर आपरेटरों, सहायकों, आदेश पालकों, 8 वाहन चालकों, 4 सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य  मंत्री की सुरक्षा में नियुक्त/प्रतिनियुक्त 34 अंगरक्षकों एवं अन्य पुलिसकर्मियों का नाम प्रोत्साहन राशि पाने वालों में शामिल है. विभागीय अधिकारियों द्वारा नियम की जानकारी  देने के बावजूद माननीय मंत्री के दबाव पर कुल 60 लोगों को अवैध और अनाधिकृत भुगतान हुआ. मंत्री ने संचिका के पृष्ठ-40 पर स्वयं हस्ताक्षर किया है. सरयू राय ने मुख्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस वित्तीय अनियमितता के लिए स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करें और अनुचित/अवैध प्रोत्साहन राशि वापस करने का आदेश निर्गत करें.